बैठने के विवाद को लेकर दो छात्रों गुटों में हुई मारपीट

 जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरईपार बाजार में सोमवार की सुबह कोचिग क्लास में बैठने के विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। एक युवक का आरोप है कि उसके सहपाठी ने तमंचे की मुठिया से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। दूसरे पक्ष ने भी पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तमंचे की मुठिया नहीं बल्कि क्लच वायर से मारपीट हुई। 

 कोचिग क्लास में बैठने के लिए सीट को लेकर खेतलपुर गांव के सूरज सरोज और विमल यादव के बीच तनातनी चल रही थी। सुबह दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। विमल यादव पक्ष के रजनीश यादव का आरोप है कि मारपीट के दौरान तमंचे की मुठिया से प्रहार किए जाने से उसका सिर फट गया। दूसरे पक्ष के सूरज सरोज का कहना है कि रजनीश व उसके साथियों ने उसकी पिटाई की। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया। पुलिस सूरज सरोज व रजनीश यादव को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने कहा मारपीट हुई थी। तमंचे के बट से प्रहार करने का आरोप छानबीन में गलत मिला। वाहन के क्लच वायर से मारपीट होने की बात सामने आई है। छानबीन कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 1547112294380043202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item