जानिए किस मामले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर।  बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में अनुसूचित जाति की महिलाओं की कथित तौर पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीड़िताओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने पीड़िताओं का मेडिकल मुआयना कराया। मामले में भीम आर्मी की सक्रियता ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

 कार्यकर्ताओं के साथ देवरिया गांव पहुंचे भीम आर्मी के नेता विनोद गौतम व शेर बहादुर पीड़िताओं को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री व सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल धरनास्थल पर पहुंचकर उनका ज्ञापन लिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दो डाक्टरों की टीम से महिलाओं की चोटों का मेडिकल मुआयना कराने का निर्देश देने के बाद पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल भेज दिया। सुरक्षा में लगाए गए एक दारोगा को देखते ही पीड़िताएं आक्रोशित हो गई। उनका कहना था कि पिटाई के मामले में उक्त दारोगा भी आरोपित है। उनके साथ वह नहीं जाएंगी, कितु सिटी मजिस्ट्रेट के समझाने पर साथ जाने को राजी हो गईं।

Related

जौनपुर 6100927580480000365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item