औचक निरीक्षण में लापता मिले दो अधिकारियो समेत 19 कर्मचारी

 जौनपुर। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए लगातार अभियान चल रहा है लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बिजली विभाग के चार उपखण्डों में औचक निरीक्षण किया जिसमें अधीक्षण, अधिशासी अभियंता समेत 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। 

 सीआरओ ने सभी का वेतन बाधित करते हुए इसके वितरण पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी के जरिये प्रबंध निदेशक को संस्तुति की है। विद्युत विभाग के सभी खंडों के कार्यालयों का शुक्रवार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता एके सिंह, नजर आमद व अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना एवं सहायक अभियंता प्रभाकर सिंह सहित अधिकांश अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित थे। उपस्थित पंजिका में इनका नाम भी दर्ज नहीं था जो शासनादेश के विरुद्ध है। इस स्थिति में सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन बाधित करते हुए रोक दिया गया है। साथी प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति रिपोर्ट भेजी है।

Related

news 2889022079074418010

एक टिप्पणी भेजें

  1. 10 to 5
    पांच बजे भी चेक होना चाहिए कि क्यूँ ज्यादा देर तक काम कर रहे हैं

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item