नेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण सहित 9 पदक

 जौनपुर। महावीर कम्युनिटी सेन्टर इनडोर स्टेडियम फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में जौनपुर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन की टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल किया। फर्स्ट नेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यूनियर 46-51 भारवर्ग में निशांत गुप्ता व 60-65 भारवर्ग में समृद्धि साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अलग-अलग भारवर्ग में अंकित मिश्र, दिव्य गुप्ता, नूर मोहम्मद, रूद्र प्रताप सिंह, सौभाग्य साहू, अभिषेक गुप्ता, सक्षम साहू ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने इस चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी होने पर खिलाड़ियों के परिजन सिटी स्टेशन पहुंचकर मिठाई व मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किये। श्री साहू ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब ये खिलाड़ी अपनी मेहनत के बल पर कामन वेल्थ, एशियार्ड, ओलम्पिक व इण्टरनेशनल प्रतियोगिता में देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करेंगे। जनपद आगमन पर एसोसिएशन के प्रबन्धक शुभम गुप्ता, निखिलेश सिंह, महिला प्रबन्धक यासमीन बेगम, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

Related

news 1995822464900228974

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item