मई एवं जून में प्रातः 7 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा दीवानी न्यायालयः जिला जज

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा माह मई एवं जून में इस जजशिप के न्यायालयों/कार्यालयों का समय निर्धारण हेतु प्राप्त हुआ था जिसमें भविष्य में प्रत्येक वर्ष न्यायालय का समय 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित जिले के बार एसोसिएशन की सहमति आवश्यक है। यदि बार एसोसिएशन सहमत होती है तो न्यायालय का समय 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

यदि बार एसोसिएशन सहमत नहीं होती है तो माह मई एवं जून में न्यायालय का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उच्च न्यायालय के उक्त पत्र के अनुपालन में दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर का प्रस्ताव 20 अप्रैल प्राप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा माह मई व जून में न्यायालय की कार्यवाही का समय प्रातः 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किये जाने हेतु सहमति/अनुरोध किया गया है। ऐसे में उच्च न्यायालय के उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन एवं अधिवक्ता संघ के सहमति/अनुरोध पर माह मई व जून में न्यायालय के खुलने व कार्य होने की दशा में जनपद न्यायालय जौनपुर के न्यायालयों एवं कार्यालयों का समय निर्धारित किया है। न्यायालय का समय प्रातः 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जिसके मध्य 10.30 बजे से 11 बजे तक लंच का समय होगा। कार्यालय का समय प्रातः 6.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक जिसके मध्य 10.30 बजे से 11 बजे तक लंच का समय होगा।

Related

news 5592232638485588432

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item