व्यक्तित्व विकास में सहायक है अभिप्रेरणा के सिद्धांत : डॉ रचना श्रीवास्तव

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय वित्तीय अध्ययन विभाग में एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद, हरियाणा से आए संकाय अध्यक्ष, वाणिज्य व प्रबंध संकाय प्रोफेसर एस के सिन्हा ने वित्तीय अध्ययन विभाग के छात्रों को कारपोरेट में कैसे खुद को सफल बनाना है इसका मूल मंत्र छात्रों से साझा किया। प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि डायरी लेखन सफलता के लिए बहुत जरूरी है इससे हमें अपना दिन व्यवस्थित करने में मदद मिलती है और एक प्रबंधक के लिए ये बहुत जरूरी है। प्रो सिन्हा ने स्वाट एनालिसिस के बारे में बताया कि अपनी शक्तियों और कमजोरियों को पहचानने से कारपोरेट में सफलता मिलने का ज्यादा अवसर मिलता है। प्रो सिन्हा ने पी यू की मुखिया कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण छात्रों को दिया। सहायक आचार्य , चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद , हरियाणा ने डॉ रचना श्रीवास्तव , भी छात्रों को व्यक्तित्व विकास और अभिप्रेरणा के सिद्धांत साझा किया।कार्यक्रम का संचालन श्री सुशील कुमार ने किया। प्रो सिन्हा का स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में केंद्राध्यक्ष आई बी एम डॉ रसिकेश ,सहा.केंद्राध्यक्ष प्रमेन्द्र विक्रम सिंह , आबू सलेह , अनुपम कुमार , शोध छात्र मनोज त्रिपाठी , श्रुति श्रीवास्तव , अलका सिंह , हिमांशु यादव , रितिक पांडेय सहित वित्तीय अध्ययन विभाग के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

Related

news 7462726240456628840

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item