चुनावी रंजिश को लेकर साजिशन फंसाया जा रहाः अमित माली
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_156.html
सिकरारा, जौनपुर। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित माली ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मेरे तीन भतीजों को चुनावी रंजिश के तहत साजिशन फंसाया जा रहा है। मेरे भतीजे अभिकेष उर्फ पप्पू माली, गोविन्द उर्फ मोनू और अंकित उर्फ चन्दन निर्दोष हैं।
उन्होंने बताया कि इसके पहले भी वर्ष 2012-13 के दौरान भी गांव के इस व्यक्ति ने साजिश रचकर अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। अपने पुत्र को मुम्बई ले जाकर वहां रखने के साथ यहां उसी पुत्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाकर मेरे भतीजों को परेशान किया जा चुका है। श्री माली ने कहा कि इस बार फिर से अपनी किसी परिचित की पत्नी को मुम्बई से बहला-फुसलाकर यहां लाया और अपनी पहली बीबी से छुटकारा पाने की साजिश रचकर पड़ोसियों को फंसाने का कुचक्र रच दिया गया है। ऐसे में मेरे भतीजों सहित पूरे परिवार को मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक शोषण किया जा रहा है। अन्त में श्री माली ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये निर्दोषों को बचाया जाय।