बाबा साहब ने गरीब व दलित को समाज में दिलाया समानता का अधिकारः सांसद

 जौनपुर। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने बुधवार की सुबह नगर के अम्बेडकर चौराहा स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने गरीब व दलित को समाज में समानता का अधिकार दिलाया। जाति समीकरण में बंट रहे लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि जाति समीकरण की धुरी को नष्ट करके आपस में भाईचारा, सौहार्द व संस्कृति पर ध्यान दें। जब हम सभी एक रहेंगे तो निश्चित रूप से सफल होंगे। जिन महापुरुष की मूर्ति के समक्ष हम सभी एकत्रित हुए हैं उनकी भी यही प्रेरणा रही। 

वसुधैव कुटुम्बकम, सबका सर्वांगीण विकास हो, सब सौहार्दपूर्ण ढंग से भारतवर्ष में रहे। इसके बाद सांसद ने डा. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। जहां सही ढंग से रखरखाव करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिया लाल विश्वकर्मा, हीरालाल सोनिया, अधिवक्ता रमेश यादव, हंसराज चौधरी, जयनाथ यादव, चंद्रभूषण यादव, रमेश यादव, कमलेश यादव, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, मानसी पांडेय, अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 9134080389673947504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item