पुलिस ने बैंक का किया सघन निरीक्षण

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव ने स्थानीय क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक व यूनियन बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से बैंक में घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड़ा। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव सोमवार को स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक में निरीक्षण के लिये पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दो व्यक्ति उन्हें ऐसे मिले जो बिना किसी कार्य बैंक में प्रवेश किये थे। थानाध्यक्ष ने उन्हें फटकार लगाते हुए दोबारा अनावश्यक रूप से बैंक में न आने की चेतावनी देते हुए छोड़ा। थानाध्यक्ष ने बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए कहा कि आप सब किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने एटीएम का पिन नम्बर न बतायें और न ही किसी अंजान व्यक्ति से अपने पैसे निकलवाये। थानाध्यक्ष ने स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में पहुंचकर निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा के दृष्टि से बैंक का निरीक्षण किया गया। दो व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से बैंक में आने पर चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। इस दौरान उप निरीक्षक रमाशंकर पाण्डेय, देवेन्द्र पाल, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 129452617407539631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item