खुदौली में पकड़ा गया दूसरे के स्थान परीक्षा देने वाला युवक
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_41.html
जौनपुर। जिले में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं नकल सामग्री के साथ पकड़े गए एक परीक्षार्थी का रिस्ट्रीकेशन किया गया। हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में 3943 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
खेतासराय थाना क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक ने प्रथम पाली में चेकिग के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित संतोष कुमार निवासी शेखपुर सुतौली ने बताया कि सौरभ कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय केंद्र पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय इंटर कालेज महरेंव-पुरेंव के केंद्र व्यवस्थापक ने हाईस्कूल विज्ञान विषय के परीक्षार्थी विजय प्रकाश मौर्य को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। नकल रोकने और शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए दस सचलदस्ते कई केंद्रों पर गए लेकिन पूर्व की भांति किसी भी टीम को नकलची नहीं मिला। प्रथम पाली हाईस्कूल विज्ञान विषय में पंजीकृत 78859 परीक्षार्थियों में 3943, इंटरमीडिएट मनोविज्ञान में पंजीकृत 1949 में 133, शिक्षाशास्त्र में 2587 में 252 और तर्कशास्त्र के 202 में आठ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इसी क्रम में दूसरी पाली में इंटरमीडिएट जीव विज्ञान विषय में पंजीकृत 32737 परीक्षार्थियों में 1310, गणित विषय के पंजीकृृत 9822 परीक्षार्थियों में 393 गैरहाजिर रहे।