डीएम ने लोगों से की भूसा दान की अपील

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने समस्त ग्राम प्रधान, चेयरमैन, नगर पालिका/पंचायत, कृषक/पशुपालन, भूसा क्रेता/भूसा विक्रेता, समाजसेवी संस्थाएं, पशु डेरी सहित जनपदवासियों को अपील किया कि आप सभी लोग विदित हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में 91 अस्थायी/स्थायी गो-आश्रय स्थल संचालित है जिसमें वर्तमान गो-आश्रय स्थल में संचालित हैं। इसमें वर्तमान में 7476 गोवंश संरक्षित हैं तथा जनपद में मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अन्तर्गत निराश्रित/बेसहारा गोवंश जो गोपालकों को सुपुर्दगी में दिये गये 1847 गोवंश इस प्रकार कुल गोवंश की संख्या 9323 संरक्षित हैं, के भरण-पोषण के लिये भूसा हरा-चारा, चूनी-चोकर तथा दाना आदि की आवश्यकता होती है जिसके लिये शासन द्वारा 30 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से अनुदान प्राप्त होता है। उक्त गोवंश के भरण-पोषण के लिये समस्त लोगों से भूसा-दान के रूप में भूसा अस्थायी गो-आश्रय स्थलों को उपलब्ध कराने हेतु आह्वान किया जाता है। इस वर्ष गेहूं की कटाई के समय संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा भूसा दान करें।

Related

news 2706921413634444333

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item