जानिए एमएलसी प्रत्याशियों के लिए क्या है चुनौती

जौनपुर। विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए  नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम  चार बजे तक मतदान होगा,  12 अप्रैल को विकास भवन में मतों की गणना होगी। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी खुद मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका कार्यकाल सात मार्च को खत्म हो गया । 

चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने  के लिए जनपद को छह जोन एवं 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।मतदान के लिए जिले में कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर कुल 4031 मतदाता हैं, हालांकि निवर्तमान एमएलसी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, क्योंकि उनका कार्यकाल सात मार्च को खत्म हो गया। इसके अलावा सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी, नगर पालिका व पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, लोकसभा एवं विधानसभा सदस्य मतदान करेंगे। मतगणना विकास भवन के भूतल पर होगी। मतदान में वास्तविक रूप से निरक्षर, शिथिलांग मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुसार हेल्पर की व्यवस्था के लिए चार अप्रैल की शाम पांच बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार के लिए आयोग को सूचना प्रेषित की जाएगी। इस तिथि के पश्चात आवेदनों पर कोई विचार नहीें किया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं सकुशल मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध को देखते हुए पीएसी, राज्य पुलिस एवं केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी

Related

JAUNPUR 5869825925707337331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item