सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने ताइक्वांडो के प्रशिक्षक को किया सम्मानित

खुटहन(जौनपुर) , क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक संजीव साहू को उनके बेहतरीन प्रशिक्षण व खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था के प्रबन्ध निदेशक संजय सिंह व प्रधानाचार्य रोशन आरा मुस्तफ़ा ने बुके व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। प्रशिक्षक संजीव साहू अपने शिष्य अश्विनी पाण्डेय के साथ बुधवार को विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षण देने गये थे। 

 निदेशक संजय सिंह ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित महावीर कम्युनिटी सेन्टर इनडोर स्टेडियम में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम द्वारा 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक जीतने पर पूरी टीम को बधाई दी और कहा गॉव, कस्बे से होनहार खिलाड़ियों को तलाश कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक ले जाने का कार्य संजीव साहू ने बखूबी निभा रहे है। इस बात की जितनी प्रशंसा की जाय, कम है। प्रशिक्षक संजीव साहू ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों में जोश भरते हुए कहा कठिन परिश्रम से हर उपलब्धि हासिल की जा सकती है। बशर्ते वह लक्ष्य आधारित हो। नेशनल टूर्नामेंट में अपने शिष्यों की सफलता से खुश प्रशिक्षक श्री साहू ने कहा वह दिन दूर नहीं, जब ये खिलाड़ी अपनी मेहनत के बल पर कामन वेल्थ, एशियार्ड, ओलम्पिक व राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अबु बकर , अज्रा सदाक़त, चंद्रकला सिंह, प्रियंका सिंह, साक्षी सिंह, अनिता सिंह, सृजल सिंह समेत स्कूल के छात्र मौजूद रहे।

Related

news 7571943363821170310

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item