शिक्षा माफियाओं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से पत्रकारों की बलि दी गई

 जौनपुर। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष वर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में यूनियन द्वारा महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि बलिया के पत्रकारों को फर्जी मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा माफियाओं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से पत्रकारों की बलि दी गई। 

 ज्ञापन में मांग की गई कि प्रश्नपत्र लीक काण्ड में पत्रकारों को जेल भेजा गया जो लोकतंत्र की हत्या है। महामहिम से मांग की गई है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कठोर दण्ड दिया जाए और निर्दोष पत्रकारों को अविलम्ब रिहा किया जाय। इस अवसर पर डॉ जी.पी. सिंह, सन्तोष सोन्थालिया, डा.यशवन्त कुमार गुप्त, प्रेम प्रकाश मिश्र, अरुण कुमार यादव, अजीत सिंह टप्पू, मनोज पटेल, राजेश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, सुधीर कुमार सिंह, आर.एच. खान, रामचन्द्र नागर, अरुण तिवारी, संजय चौरसिया, देवेन्द्र खरे, दीपक मिश्रा, राजेश कुमार मिश्र, रंजीत साहू, अभिषेक शुक्ला, भोलेनाथ विश्वकर्मा, असलम परवेज खान व अन्य इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित थे।

Related

news 8903064949070260811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item