भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

 

जौनपुर। भारत विकास परिषद का 9वा दायित्व ग्रहण समारोह कटघरा स्थित लान में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एव विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन  एव पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात पिछले सत्र् 2021-22 में अध्यक्ष अवधेश गिरि द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यो के लिए सभी प्रकल्प प्रमुखों को स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद अध्यक्ष अवधेश गिरी सचिव सतेंद्र अग्रहरी कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं महिला संयोजिका ममता साहू द्वारा अपने पिछले सत्र् में हुए कार्यो की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। 

  इसके बाद नए सत्र् 22-23 के लिए काशी प्रान्त से आये प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रवीण पटेल  एव वित्त सचिव अनिल सिंह ने अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव सचिव दिलीप जायसवाल महिला संयोजिका बबीता जायसवाल एव कोषाध्यक्ष शरद साहू को पद एव कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयीं।तत्पश्चात अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एव कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।प्रान्तीय पदाधिकारीयो द्वारा नए सदस्य के रूप में सत्यप्रकाश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल विकास गुप्ता, शैलेन्द्र निषाद ,पंकज सिंह ,प्रभात भाटिया, दिलीप सिंह पंकज सिन्हा ,प्रदीप श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, विवेक सिंह, रणजीत सिंह ,को पद एव कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

 मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव  ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों पर आधारित यह संस्था समाज से वंचितों असहायों एव वनवासियों के लिये अच्छा कार्य कर रही हैं । विशिष्ट अतिथि माया टंडन  ने बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य सराहनीय है आगे जहाँ भी हमारी जरूरत होगी हम मौजूद रहुगी । पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन जी नई कार्यकारिणी को बधाई दी।काशी प्रान्त से आये विशिष्ट अतिथि प्रवीण पटेल ने कहा कि परिषद का सत्र नवसंवत्सर से शुरु होता है और यह परिषद के पाँच सूत्रों पर कार्य होता है जो कि संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार ,समर्पण है।प्रान्तीय वित्त सचिव ने नई 2022-23 कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि जौनपुर शाखा का कार्य हमेशा सराहनीय रहा है।अंत मे अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा स्वीकारोक्ति भाषण में कहा कि इस सत्र में अपने कार्यो द्वारा परिषद को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा।एवं आये हुये सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् प्रदान किया ।

कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष लोकेश साहू  विक्रम गुप्ता , भृगुनाथ पाठक अतुल जायसवाल  ,सर्वेश जायसवाल ,राकेश श्रीवास्तव ,आशीष गुप्ता ,शशांक सिंह रानू ,राधेरमण जायसवाल ,प्रदीप श्रीवास्तव ,नारायण दास जी ,धर्मवीर जी, शिव प्रकाश मौर्या, सोमेश्वर केशरवानी ,संदीप पांडे संजय गुप्ता, संजय सेठ जेब्रा ,विशाल गुप्ता, प्रदीप जायसवाल ,शिव गुप्ता ,डॉ गौरव मौर्य ,अतुल सिंह ,राहुल पांडेय ,रमेश श्रीवास्तव संतोष अग्रहरि एव विभिन्न संस्थाओं से आये तमाम लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन उदय कुमार सिंह, अतुल जायसवाल ने किया आभार कार्यक्रम संयोजक डॉ आशुतोष सिंह ने व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 1825570335812711415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item