स्कूल चलो अभियान के लिये व्यापक प्रचार प्रचार हुआ शुरू

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किये गये स्कूल चलो अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत नामांकन कराने के व्यापक प्रचार प्रसार की शुरुआत प्रधान पति शैलेंद्र सिंह ने गांव के प्रवेशद्वार पर  बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय बामी के शिक्षकों की योग्यता, विद्यालय की सुविधाओं, अभिभावकों के कर्त्तव्य एवं ग्राम पंचायत की प्राथमिकताओं की जानकारी के लिये बैनर लगाकर की।

इससे पूर्व लोगों की खेती के कामों की व्यस्तता के चलते मंगलवार की देर शाम पंचायत भवन सभागार में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बामी की शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें कम्पोजिट विद्यालय बामी की शिक्षिका प्रेमलता सिंह ने लोगों को बताया कि उनके विद्यालय के सभी शिक्षक प्रशिक्षित हैं।कुल 12 में से 9 शिक्षक, शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं। सरकार भोजन,फल,दूध, यूनिफॉर्म, किताबें, जूता,मोजा, स्वेटर निःशुल्क दे रही है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराकर उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजने एवं खाते में भेजी गयी राशि से बच्चों के लिये निर्धारित सामग्री क्रय करने का अनुरोध किया। ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि दो बच्चों तक अपना परिवार सीमित रखने वाले तथा विद्यालय में 75% तक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने वाले अभिभावकों को सरकारी योजनाओं के लाभ में वरीयता प्रदान करने पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर गौरव उपाध्याय, अश्विनी दूबे, विनोद उपाध्याय एवं आनन्द शुक्ला की संगीत मंडली ने ' हम लेकर आये हैं हरमुनिया, घर से निकलो मुन्ने मुनिया......अब स्कूल चलो तुम। सुन्दर गीत प्रस्तुत किया।आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के अलावा पंचायत सहायक कनक सिंह, ग्राम पंचायत बामी की शिक्षा समिति के सदस्य तथा भारी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3090972558995538173

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item