पात्रों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिया जाए : D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी योजनाएं चल रही हैं उन्हें समय से पूर्ण कराते हुए पात्रों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिया जाए।

 जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से 100 दिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शासन की मंशा अनुसार योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाए। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि नालियों की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जगह जहां पर पूर्व में जल जनित रोग फैले हुए हैं वहां पर एंटी लारवा का छिड़काव करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग सहयोग करें। सभी को निर्देश दिया कि वादकारियों के लिए पेयजल की व्यवस्था कार्यालयों में रहे एवं हैंडपंप के रिबोर कराने की कार्यवाही भी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत बच्चों का नामांकन बढ़े इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों को भी एक-एक स्कूल आवंटित किए जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों के कायाकल्प का कार्य अभियान चलाकर पूरा कराया जाए। स्कूल चमकते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमैथा पुल की सड़क को तत्काल कार्य (काला) कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। ए0आर0 कोऑपरेटिव से गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि अधिक से अधिक गेहूं की खरीद की जाए और केंद्रों पर बोरे कि उपलब्धता बनी रहे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता बनी रहे। एंबुलेंस समय से पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति, वन विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा विस्तार से की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 8055901254989580351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item