पुलिस की लापरवाही से गयी छात्र की जान: जगदीश राय

http://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_10.html
जौनपुर। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान मृत छात्र मिथिलेश के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का घटना के दूसरे दिन सोमवार को तांता लगा रहा। जफराबाद विधायक जगदीश नारायन राय व केराकत विधायक तूफानी सरोज ने परिजनो से मिलकर शोक व्यक्त किया। परिजनों से मिलने बाद विधायक जगदीश राय नेे कहा कि मृतक छात्र मेधावी था वह पढ़ने लिखने में काफी तेज था लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाही से उसकी जान चली गयी। श्री राय ने कहा कि कालेज के प्रिंसपल द्वारा थानेदार को फोन करने के बाद भी हल्के लिया थानाध्यक्ष खुद मौके पर न जाकर दो सिपाहियों को भेजा था। यदि समय से थानेदार पहुंच गये होते तो आज होनहार की छात्र की जान न जाती। उन्होने साफ कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजे अन्यथा हम लोग आन्दोलन को बाध्य हो जायेगें।
इस मौके पर इंदु प्रकाश सिंह पमपम,अजीत यादव,अरुण यादव,अजीत चौरसिया,मक्खन यादव, जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।