जेसीबी से घंटो खोदी गई जोगियापुर-ओलन्दगंज की सरहद की सीमा

जौनपुर।  शहर में अतिक्रमणकारियों के फैले जाल से सरहद सीमा का चिह्न भी भूमि में दफन हो गया है। जोगियापुर-ओलन्दगंज में सीमा विवाद ऐसा उलझा कि रविवार को घंटों जेसीबी लगाकर खोदाई की गई। 

 ओलंदगंज से जेसीज चौराहा मार्ग के बीच में बाए तरफ शहर के राजस्व गांव में ओलन्दगंज व जोगियापुर की सरहद है। यह किसी दो राजस्व गांव को बांटने वाला चिह्न होता है। ऐसे में राजस्व प्रकरण में कोई मामला आया हुआ है, जिसमें सरहद की तलाश शुरू हुई।राजस्व कर्मियों में कानून-गो, लेखपाल व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से एक निश्चित स्थान पर अंदाजा लगाते हुए खोदाई की जाने लगी। यहां पर किसी प्लाट की चाहरदीवारी बनाई गई थी, जहां करीब 10 फीट की खोदाई होने के बाद सरहद का कोई पता नहीं चल सका। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि शहर में पुराने समय में राजस्व गांव हुआ करते थे। इसकी भी सरहद हुआ करती है, जिससे सीमा की पहचान हो सके। इसी को लेकर जेसीबी लगाकर खोदाई की गई।

Related

BURNING NEWS 4924733484544149240

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item