सीएम साहेब ! मेरे बेटे के हत्यारो के घर पर चलाया जाय बुलडोजर

http://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_19.html
जौनपुर। रविवार को जलालपुर थाना क्षेत्र रामरूप इण्टर कालेज भवनाथपुर त्रिलोचन महादेव में प्रैक्टिल परीक्षा के दरम्यान हुई इण्टर के छात्र की हत्या के बाद से उसका पूरा परिवार सदमें आ गया है। मां बाप और भाई के आंखों के आंशू बंद नही हो रहा है। उसके पिता ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को पत्र लिखकर फरार हत्यारोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की गुहार लगायी है।
रविवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के राम रूप् सर्वोदय इंटर कालेज भवनाथपुर में इण्टर में भौतिक विज्ञान की प्रैक्टिकल की परीक्षा देते समय फाइल देखने के विवाद में इण्टर के छात्र मिथिलेश यादव की लाठी डण्डे से पीटकर हत्या कर दिया गया। इस मामले में मृत छात्र के पिता उपेन्द्र यादव ने आधा दर्जन नामजद तथा एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आज उपेन्द्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फरार पुत्र के हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलवाने की गुहार लगायी है।
पत्रकारो से अपनी पीड़ा सुनाते हुए पिता की आंखे छलक उठी जिससे एक बार फिर माहौल गमगीन हो गया।
P
जवाब देंहटाएंमुख्यमंत्री जी इस मामले को संज्ञान में ले
जल्द से जल्द न्याय चाहिए
जवाब देंहटाएंNyay Milana chahiye
जवाब देंहटाएंन्याय मिलना ही चाहिए ए घटना ह्मदयबिदारक है। ,लोगो की सहन शक्ति समाप्त हो गयी है।
जवाब देंहटाएंWe want justice
जवाब देंहटाएंWe want justice 🙏
जवाब देंहटाएंमाननीय मुख्य मंत्री योगी जी विनम्र निवेदन है कि इन हत्यारो के घरों पर बुलडोजर चलवाकर भाई मिथलेश यादव को न्याय दिया जाए ताकि उन दरिंदो हत्यारो की 100 नस्ले ऐसा अंजाम करने से पहले सोचे की गलत करने पर बाबा जी घर में रहने लायक नही छोड़ेंगे
हटाएंNyay deani chahiye
जवाब देंहटाएंIs it Ramrajya ?
जवाब देंहटाएंत्वरित न्याय
जवाब देंहटाएंNyay to Karna chahiye
जवाब देंहटाएंC m Yogi ji nyay kariye
जवाब देंहटाएं