मजलिसे बरसी इमामबाड़ा कल्लू में 7 मई को
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_23.html
जौनपुर। भाजपा अल्पसंखक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नेहाल हैदर के चाचा सैयद तौकीर हसन की मजलिसे बरसी 7 मई शनिवार को रात्रि 8 बजे इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में होगी। मजलिस को मौलाना फजले मुम्ताज साहब खेताब करेगें। सोजखानी सैयद अली काविश व उनके हमनवा पढ़ेगें जबकि पेशखानी हसन फतेहपुरी, मुंतजिर व अरबाज जौनपुरी करेगें। यह जानकारी नेहाल हैदर ने दी है।