दो करोड़ की अवैध शराब बरामद , तीन तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर से प्रयागराज की एसटीएफ व रामपुर थाने की पुलिस टीम ने सांझा अभियान चलाकर बुधवार की शाम करीब दो करोड़ की अवैध शराब बरामद की है। मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। शराब हिमांचल प्रदेश से रांची बिहार ले जायी जा रही थी। जानकारी के अनुसार एसटीएफ प्रयागराज प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध तरीके से शराब की बड़ी खेप जौनपुर जिले के रामपुर के रास्ते रांची झारखंड ले जायी जा रही है। एसटीएफ प्रभारी ने फौरन रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह को सूचना देते हुए खुद भी पीछे लगे रहे। कंटेनर में भर कर ले जायी जा रही शराब को लेकर तस्कर जब संजय नगर के करीब पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रोक लिया। भारी पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी होते देख तस्कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने मौके पर तीन तस्करों को दबोच लिया। 

पुलिस के अनुसार एसटीएफ फील्ड युनिट प्रयागराज तथा थाना रामपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध अभिसूचना संकलन के दौरान दो टाटा कन्टेनर ट्रक से कुछ लोग हिमाचल से अवैध शराब की तस्करी कर जौनपुर होते हुये राँची झारखण्ड ले जा रहे है तथा इस समय एस. एन. पब्लिक स्कूल संजय नगर से कुछ दुर भदोही जौनपुर मुख्य मार्ग पर रूके हुये है जिसे दो टाटा ट्रक कन्टेनर वाहन सं0 PB 13 AL 6525 टाटा ट्रक कण्टेनर व वाहन सं0 HR 55 M 8031 टाटा ट्रक कन्टेनर के चालको व परिचालक को गाडी से उतरने के लिये कहा गया तो इस पर वे लोग भागने का प्रयास किये जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया। उक्त कन्टेनरों में रायल प्लेयर प्रिमीयन ग्रीन व्हिस्की 750ML की 234 पेटी (प्रति पेटी 12 बोतल) कुल 2808 बोतल, 375ML की 499 पेटी (प्रति पेटी 24 बोतल) कुल 11976 बोतल, 180 ML की 249 पेटी (प्रति पेटी 48 शीशी) कुल 11952 बोतल व व वाहन सं0 HR 55 M 8031 टाटा ट्रक कन्टेनर मे लदे ड्रीम गर्ल क्लासिक ग्रीन व्हिस्की की 750 ML की 988 पेटी (प्रति पेटी 12 बोतल) कुल 11856 बोतल व दोनो ट्रकों में कुल 1970 पेटी, कुल 38592 बोतल तथा कुल 17,640.36 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ रूपये है । जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम तीनों चालक व परिचालक है तथा यह शराब हिमाचल प्रदेश से लादकर बेचने हेतु जा रहे है। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि नाहन जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश से एल्को स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड से लोड किये थे आज 25 मई को यह अवैध अग्रेजी शराब जौनपुर में आधी खाली करनी थी तथा शेष अवैध शराब की पेटी हम लोग रांची में खाली करते । अभियुक्त मिन्टु सिंह उपरोक्त बता रहा है कि मेरा मालिक साहिब सिंह उर्फ गग्गा है और यह माल उन्होंने ही लोड कराया था तथा हम लोगों की गाडी पर जो नं0 पड़ा है वह फर्जी है हम लोगो पुलिस को चकमा देने के लिये ऐसे कई बार नम्बर बदलकर माल मिर्जापुर, जौनपुर व राँची में पहुँचा चुके है । थाना रामपुर जौनपुर पर मु0अ0सं0 77/2022 धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि व 60(1),63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । जिसका अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 02 करोड़ रुपया है । अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यावही की जा रही है, प्रकरण में उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के धारा 14(1) के अन्तर्गत अपराध में संलिप्त अपराधियों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

Related

news 7012680772950560627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item