सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी का हुआ विदाई सम्मान समारोह

 सिरकोनी जौनपुर। विकासखंड के सभागार में सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमानंद का भव्य विदाई सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह,ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया,जिला मंत्री/ प्रदेश संयुक्त मंत्री रामकृष्ण पाल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र एवं सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव रहे। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने  परमानंद को सहज, मृदुभाषी,अनुशासन प्रिय, कठिन परिश्रम एवं कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना किया। सेवानिवृत्त  परमानंद ने 34 वर्षों की अनवरत सेवा मे सफलता का मूल मंत्र सभी के सहयोग एवं समय से समस्त कार्य पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को बताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम मे ग्राम विकास अधिकारी रामचयन यादव,सफाई कर्मचारी संघ के प्रमोद शर्मा एवं रामआसरे मिश्र ने विदाई गीत गाकर माहौल को भावुक करने के साथ ही खुशनुमा भी बना दिया। वहीं अनामिका सिंह के नेतृत्व में महिला सफाई कर्मचारियों ने पंचायत साहब को साड़ी एवं घड़ी भेंट कर संस्कार एवं समय के प्रति अपनी आस्था का प्रकटीकरण किया। विकासखंड सिरकोनी के सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष विपिन यादव एवं मंत्री कुलभास्कर ने अपनी पूरी कमेटी एवं विकास खंड कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त अधिकारी को माला फूल, विभिन्न उपहारों एवं स्मृति चिन्ह से अलंकृत कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ा दिया। विकास खंड स्तरीय ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति एवं कार्यालय स्टाफ ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर कृतज्ञता व्यक्त किया। कार्यक्रम में विकासखंड के अन्य कर्मचारियों ने भी श्री परमानंद को स्मृति चिन्ह,माला फूल,बुके आदि देकर अपनी समग्र भाव्या़ंजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत हेमंत श्रीवास्तव, शकील अहमद,हिमांशु तिवारी,रामआसरे मौर्य,नीरज श्रीवास्तव, रत्नेश सोनकर,ममता प्रजापति,आरती मौर्य,अभिषेक यादव,प्रमोद यादव, संजीव गुप्ता, शोभनाथ मौर्य,डॉ जयप्रकाश, संतोष कुमार, संजय सिंह,शिवहरि सिंह, अजय मौर्या,अजय राजभर, संदीप सिंह, जे.ई.यादवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान इंजरी अजय सिंह सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 2864384632251835721

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item