नैनो यूरिया तरल से किसान बढ़ा सकते हैं कृषि उत्पादनः संजय यादव
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_35.html
 बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार में मंगलवार को इफको की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां नैनो यूरिया तरल के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर एरिया मैनेजर संजय यादव ने बताया कि यह अनूठा उर्वरक है। इससे फसलों का उत्पादन और उसकी गुणवत्ता बढ़ती है। इसी क्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी बदलापुर सतीश चंद्र व मछलीशहर दीपक वर्मा एवं बीडीओ शरद श्रीवास्तव ने भी जानकारी दिया। गोष्ठी की अध्यक्षता गंगा सिंह विधायक प्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि मृगेंद्र सिंह शिव बाबा रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ कृषि सतई राम ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी नागेन्द्र प्रताप, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) बदलापुर ने गोष्ठी में आये किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

