‘एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम’ कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार

 जौनपुर। भोजपुरी सिने जगत की प्रसिद्ध बैनर वर्मा एण्ड सन्स की ओर से कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं, सुरक्षा एवं लोगों को सुविधा प्रदान करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिये मजनू अवधः ‘एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 28 एवं 29 मई को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रांगण में होगा। दोनों दिन यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगा। 

उक्त बातें नगर के अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित एक प्लाजा में शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये आयोजन समिति के निदेशक बृजेश मौर्य ने कही। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियों के साथ प्रदेश के कई राजनेता, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश का सम्भवतः अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसमें प्रतिदिन लगभग 20 हजार लोगों के शिरकत का अनुमान है। ज्ञात हो कि इस रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर सूफी गायक जोड़ी नूरन सिस्टर अपनी आवाज का जादू बिखरेंगी। वहीं भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की मौजूदगी लोगों के लिए उत्सुकता का विषय है। अपने जुबली स्टार को देखने के लिए जौनपुर सहित आस-पास के लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को रंगीन बनाने के लिए हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाली शिल्पीक राज भी अपनी गायिकी का समां बांधेंगी। साथ ही इंडियन आइडल के रनर-अप सवाई भट्ट भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में कई कलाकार के शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं। आयोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी फिल्मी जगत की ओर से कोरोना के उन योद्धाओं को सम्मानित करना है जिन्होंने कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की सेवा की और लोगों को बचाने में सरकार और प्रशासन को अपना योगदान दिया। प्रदेश के डाक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वंयसेवक आदि मिलकर इस प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था। इसी क्रम में कई कोरोना योद्धा अपने प्राण भी गंवा चुके हैं। ऐसे कर्मठ और निःस्वार्थ समाजसेवियों को सम्मानित करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। निदेशक ने यह भी बताया कि अगर किसी कोरोना योद्धा का नाम छूट गया है या किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है तो वे सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने जौनपुर सहित प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

Related

news 6479179056512409574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item