दो सौ बेरोजगार को एक करोड़ का चूनाकर चंपत हो गए दंपती



जौनपुर।  सात समंदर पार पेट्रो डालर कमाने का सपना दिखाकर जालसाज दंपती करीब दो सौ बेरोजगार लोगों को एक करोड़ से अधिक का चूनाकर चंपत हो गए। शनिवार की देर शाम उनके अक्खन सराय स्थित दफ्तर में ताला लटका देख भुक्तभोगियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद रविवार की सुबह भी विरोध जताया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।  

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खन सराय में पेट्रोल पंप के सामने करीब छह माह पूर्व 'शक्ति टूर एंड ट्रैवल' नामक एक कार्यालय खुला। संचालक अपना नाम राहुल कुमार सिंह निवासी महराजगंज और सहकर्मी महिला को अपनी पत्नी बता रहा था। उसने बेरोजगारों को पासपोर्ट व वीजा बनवाकर विदेश जाकर पेट्रो डालर कमाने का सपना दिखाया। बहुत से बेरोजगार उसके झांसे में आ गए। तब दंपती ने धन उगाही शुरू कर दी। किसी से 25 हजार तो किसी से 50 हजार रुपये जमा करा लिए। कुछ ने तो लाख रुपये तक दे दिए। जब काफी समय बीतने लगा तो लोग पासपोर्ट व वीजा उपलब्ध कराकर विदेश भेजने के लिए दबाव बनाने लगे। वीजा व पासपोर्ट देने की बात कहते हुए दंपती ने शनिवार को सभी को कार्यालय बुलाया। जब लोग पहुंचे तो ताला बंद मिला। पता लगा कि दंपती रातोंरात चंपत हो गए। खुद को ठगे जाने से आक्रोशित लोग बाहर हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत किया। कार्यालय के कर्मचारियों को बुलाकर ताला खोलवाकर चेकिग की तो 50 से ज्यादा पासपोर्ट बरामद हुए। पुलिस ने अक्खन सराय निवासी भुक्तभोगियों संदीप व सरिता की तहरीर पर कार्यालय संचालक राहुल कुमार सिंह व उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

JAUNPUR 3847862441762779555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item