बकायेदारों एवं विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध हुई जबर्दस्त छापेमारी

 जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर के अन्तर्गत शनिवार को मोहल्ला न्यू भगवती कालोनी, रामनगर भड़सरा में विद्युत विभाग के इं. नजम अहमद अधिशासी अभियन्ता के नेतृत्व में नगर दक्षिणी में इं. विनोद कुमार उपखण्ड अधिकारी एवं शक्ति सिंह अवर अभियन्ता मय लाइन स्टाफ एवं नगर उत्तरी में इं. धर्मेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बकायेदारों एवं विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध काम्बिंग एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। काम्बिंग एवं चेकिंग अभियान में 9 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाये गये। 4 लोगों से मौके पर शमन शुल्क जमा कराया गया। 

वहीं ताड़तला एवं मानिक चौक में 5 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। 6 लोगों का विद्युत 20 किलोवाट भार बढ़ाया गया। 8 उपभोक्ताओं के परिसर पर लगा हुआ मीटर बंद पाया गया जिस पर मौके पर ही परिसर के बाहर मीटर स्थापित कर दिया गया। 4 उपभोक्ताओं के मीटर में 50000 यूनिट रीडिंग छूटी पायी गयी जिसे बिल में चार्ज करते हुये बिल बनाया गया एवं बिलिंग एजेन्सी को चेतावनी पत्र जारी किया गया। 14 उपभोक्ताओं की लाइन बकाये पर विच्छेदित करते हुये 150000 रूपये की राजस्व वसूली की गयी। इस आशय की जानकारी देते हुये इं. नजम अहमद अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर ने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में ओवर लोडिंग एवं विद्युत चोरी में कमी लाने हेतु नियमित रूप से इस तरह का अभियान आगे भी नगर क्षेत्र में जारी रहेगा। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि कृपया अपने बकाये बिल का भुगतान नियमित रूप से करें एवं विद्युत चोरी न करें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बच सकें। उपभोक्ताओं से यह भी अपील की गयी कि विद्युत के सभी उपकरण एक साथ चालू न करें जिससे ओवर लोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो।

Related

JAUNPUR 8536980423402465050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item