सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के चक्कर मे युवक पहुंच गया सलाखों के पीछे

 


जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा. संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में साइबर सेल व सिंगरामऊ थाना की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक युवक द्वारा फेसबुक पर एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु साइबर सेल को आदेशित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा अभियुक्त को ट्रैस कर थाना सिंगरामऊ पुलिस की मदद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ रेलवे स्टेशन राजा हरपालगंज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपने फेसबुक पर ज्यादा लाइक एवं कमेंट पाने के उद्देश्य से फार्वडेड वीडियो व फोटो को अपने फेसबुक वाल पर लगाया था जिससे बहुत सारे लोग लाइक व कमेंट कर रहे थे। जैसे ही ज्ञात हुआ कि ऐसे पोस्ट पर पुलिस कार्यवाही करती है तो अपने मोबाइल से पोस्ट डिलीट कर मुम्बई भागने की तैयारी में स्टेशन जा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम सेराज अंसारी उर्फ मोनू ग्राम सिंगरामऊ बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिंगरामऊ थानाध्यक्ष कमलेश कुमार कन्नौजिया, सर्विलांस सेल प्रभारी उ.नि. रामजनम यादव, साइबर सेल के ओपी जायसवाल शामिल रहे। 

सोशल साइट का प्रयोग करते हुए बरतें सावधानियांः एसएसपी
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सोशल साइट का प्रयोग करते हुए सावधानियां बरतें। सोशल साइट पर कभी भी कोई पोस्ट शेयर करते समय उसकी जांच करने के उपरान्त ही पोस्ट करें। फार्वडेड मैसेज शेयर करने से बचें। किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर न करें जिससे समाज में तनाव पैदा हो।

Related

डाक्टर 2875836497369923726

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item