सरकारी नाली को निजी चक में मिला लेने से गांव के किसान परेशान

 


जौनपुर। सरकारी नाली को जोत करके अपने चक में मिला लेने से अगल-बगल के किसानों को सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है। इसी को लेकर रमेश चन्द्र तिवारी नामक किसान ने तहसील व जिला प्रशासन के समक्ष लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बरसठी थानान्तर्गत बसहरा निवासी रमेश तिवारी के अनुसार उक्त गांव में राजस्व नाली है जिसको गांव के ही कुछ दबंग एवं साधन सम्पन्न काश्तकारों द्वारा जोत करके अपने चक में मिला लिया गया है। ऐसे में अगल-बगल के किसानों को सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है जहां मौके पर नाली हीं नहीं है। शिकायतकर्ता ने तहसील व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये सीमांकित करके नाली के अस्तित्व को पुनः कायम करने की मांग किया है। उक्त नालियों के सीमांकन न होने एवं मौके पर कायम न होने से सार्वजनिक अहित है जिस पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है।

Related

डाक्टर 7858188352469383789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item