कलेक्ट्रेट में लगी प्रदर्शनी, डीएम ने किया शुभारम्भ

 जौनपुर। अमृत योजना के अन्तर्गत जीआईएस आधारित महायोजना-2031 के प्रस्तावित प्रारूप जिसे नियंत्रक प्राधिकारिणी समिति विनियमित क्षेत्र जौनपुर द्वारा अनुमोदित किया गया है, पर आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त किये जाने हेतु नगर एवं ग्राम्य नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में 31 मई तक प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर तथा विनियमित क्षेत्र कार्यालय में प्रारम्भ किया गया। 

इस दौरान महायोजना-2031 के प्रस्तावित प्रारूप पर आम लोगों के सुझाव और आपत्ति आमंत्रित की गयी है। जिलाधिकारी ने जौनपुर से वाराणसी मार्ग की तरफ औद्योगिक एवं नयी टाउनशिप महायोजना-2031 में प्रस्तावित किये जाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, आशीष त्रिपाठी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल विनियमित क्षेत्र कार्यालय में प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर तकनीकी विशेषक एवं कंसल्टेन्ट नगर नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश प्रियांक पुरवार व अवर अभियन्ता विनियिमत क्षेत्र मिथलेश कुमार, आरएसी आशीष त्रिपाठी, विनियिमत क्षेत्र कार्यालय के पंजीकृत इंजीनियर, ड्राफ्टमैन व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related

news 375986346761543983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item