पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पूर्व विधायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना के दौरान हुई हिसक झड़प में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक अरशद खान के विरुद्ध पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अरशद खान का कहना है कि लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। 

 पुलिस ने अरशद खान के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मतगणना स्थल के समीप पूर्वांचल चौकी के पास अरशद खान कुछ साथियों के साथ सरायख्वाजा थाना पुलिस पर जानलेवा हमलाकर खदेड़ लिया। कार्रवाई के बारे में पूछने पर अरशद खान ने कहा कि भाजपा सरकार पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाने पर लेकर कर रही है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस ने खुद साजिश रची है। पुलिस प्रशासन जिस समय की घटना दिखा रही है, उस समय मैं मतगणना केंद्र में था, न कि पुलिस चौकी के पास। जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इससे अवगत कराते हुए मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराए जाने का आग्रह किया।

Related

JAUNPUR 4112484360974309626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item