वृद्धजनों की सेवा सबसे पुनीत कार्यः डा. एमपी बरनवाल

 जौनपुर। वृदाश्रम में रह रहे सभी महिलाओं व पुरुषों की सेवा चाहे वह किसी भी प्रकार की हो, करना बेहद पुनीत कार्य है। यह बातें अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर सामाजिक संस्था सद्भावना क्लब जौनपुर द्वारा नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित दैनिक उपयोगी सामग्री व मिष्ठान्न वितरण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य/पूर्व अध्यक्ष डा. एमपी बरनवाल ने कही। पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि संस्था का यह कार्य अति प्रशंसनीय है। इन वृद्धाजनों का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता। संस्थाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा करती रहेगी और मैं सभी वृद्धाजनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूूं। तत्पश्चात वृद्धाश्रम में निवासरत सभी महिलाओं व पुरुषों में संस्था द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे टूथपेस्ट, साबुन, सर्फ, शैम्पू, तेल, मिष्ठान्न इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डा. अलमदार नजर, पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, अवधेश यादव, आकाश साहू, चंद्रेश मौर्य, विवेकानंद मौर्या, बनवारी लाल गुप्ता, सचिव विकास अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 4266210118182237999

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item