पीएम , सीएम ने किया लाभार्थियों के साथ संवाद

जौनपुर। गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर  प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन, कलेक्ट्रेट सभागार सहित समस्त विकास खण्ड सहित कृषि विज्ञान केंद्र अमहित एवं बक्शा में किया गया।  

 इस दौरान 15 योजनाओं के 500 लाभार्थियों को योजनाओं का स्वीकृति प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा दृवेदी एवं कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला द्वारा वितरित किया गया। समस्त विकासखंडों में जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद कार्यक्रम/उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त किया।जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो लक्ष्य दिए गए हैं उन्हें समय से पूर्ण करें गांव-गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके।

 कार्यक्रम का संचालन डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव  डॉ रमेश चंद्र यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डीसीएन आर एल एम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार सहित अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 7049227194311353179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item