शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर हुआ समझौताः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के साथ एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह समझौता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उन्नयन एवं संवर्धन हेतु कार्य करेगा। इसमें प्रमुख रूप से अन्त संस्थागत शिक्षण, प्रशिक्षण, विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन एवं संवर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान-प्रदान के विषयों पर कार्य किया जाएगा।

 इसी क्रम में राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। पूविवि एमओयू के समन्वयक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि दोनों संस्थाओं के विषय विशेषज्ञ आनलाइन संगोष्ठियों, सम्मेलनों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों कार्यशालाओं का समय-समय पर आयोजन करेंगे। विषय प्रवर्तन करते हुए एमओयू के नोडल अधिकारी डा. मनोज पांडेय ने कहा कि दोनों संस्थाओं के शिक्षक, शोध वैज्ञानिक और स्नातक, परास्नातक छात्र अनुमोदित शैक्षणिक दौरे के दौरान बिना किसी वित्तीय खर्च के एक-दूसरे के यहां रह सकेंगे। धन्यवाद ज्ञापन पूविवि आईक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो. मानस पांडेय ने किया। कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार को एमओयू टीम ने दस्तावेज सौंपे। इसी क्रम में परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, बबीता सिंह, अमृत लाल, प्रो. अमिताभ मित्रा, कुलसचिव डा. एनटी रिकम, डेविड पार्टिन नोडल आफिसर आईक्यूएसी सेल के प्रो. रामचंद्र परीदा की टीम ने सम्बोधन किया।

 इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनीष गुप्ता, डा. संतोष कुमार, डा. आशुतोष सिंह, डा. रसिकेश, डा. रजनीश भास्कर, डा. गिरधर मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. सुरजीत यादव, डा. पुनीत धवन, डा. अमित वत्स, डा.सुशील सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 65176587945437047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item