नशामुक्ति अभियान से मिलेगी गन्दगी से मुक्तिः सुनील कुमार

 जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह 25 से 31 मई तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 5वें दिन भंडारी रेलवे स्टेशन पर अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कुली रिक्शा चालकों सहित उपस्थित यात्रियों को तम्बाकू, गुटखा, दोहरा एवं धूम्रपान न करने की शपथ दिलायी। साथ ही कहा कि आज शपथ लेने वाले अगर नशा से दूर रहने में सफल रहे तो अगले साल उन्हें परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि लोग गुटखा, दोहरा इत्यादि खाकर जगह-जगह थूकते हैं जिससे यह हर तरफ गंदगी के साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी क्रम में डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने पोस्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया कि तम्बाकू, दोहरा में पड़े केमिकल से मुख का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता ने कहा कि समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों के कारण नशा है। अगर व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहे तो कभी भी कोई गलत कार्य के प्रति नहीं जाएगा और जन-धन की हानि से बच जायेगा। प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समग्र ग्राम अतुल जायसवाल, वनवासी सहायता अवधेश गिरी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद साहू, शिव कुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, अजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, डा. सौरभ रस्तोगी, रमेश सिंह, नीरज सिंह, अवधेश पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया।

Related

जौनपुर 9123796023553097368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item