आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

 जौनपुर। धर्मापुर बाजार में गत छह मई की शाम युवा पहलवान बादल यादव की चाकू मारकर हत्या व साथी अंकित यादव को गंभीर रूप से जख्मी किए जाने की घटना के बाद बवाल करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने लगी है। चिह्नित किए जा चुके आरोपियो  की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। कई संदिग्ध घर छोड़कर पलायित हो गए हैं। कुछ पर पुलिस रासुका लगाने की भी तैयारी में जुटी है। आरोपितों के हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही करने की भी बात कही जा रही है। 

 युवक की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने धर्मापुर बाजार से लेकर प्रसाद इंजीनियरिग कालेज तिराहा और वहां से केशवपुर क्रासिग तक करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में खूब बवाल मचाया था। कई दुकानों व निजी वाहनों में तोड़फोड़ की थी। सरकारी एंबुलेंस फूंक दी गई थी। रोडवेज बस को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। इस संबंध में 16 नामजद व करीब 200 अज्ञात के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। धर्मापुर के ग्राम प्रधान जय हिद यादव समेत नौ आरोपितों का चालान बीते रविवार को पुलिस ने चालान कर दिया गया है। लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी अजय कुमार साहनी ने थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव को निलंबित भी कर चुके हैं। उनके बाद थाने की कमान संभालने वाले प्रशिक्षणाधीन डिप्टी एसपी गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि अज्ञात आरोपित चिह्नित किए जा रहे हैं। पहचाने जा चुके और नामजद फरार आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उपद्रव करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related

crime 6646734603671750159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item