निरंतर प्रयास से ही सफलता हमारे कदम चूमेगी : प्रीति गुप्ता

 जौनपुर। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की मैनेजर स्मिता दबगरवाल एवं कोच अमन दबगरवाल के नेतृत्व में 8 ताइक्वांडो खिलाड़ियों का एक दल गौतम बुधनगर (नोएडा) में 7 मई से आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया। प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु एसएम एजुकेशनल एकेडमी रसूलाबाद की प्रबंधक शिप्रा साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि हमें सफलता के लिए सदैव अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और निरंतर प्रयास से ही सफलता हमारे कदम चूमेगी। इसी क्रम में विपणन अधिकारी अनिल गुप्ता, पूर्व ताइक्वाण्डो कोच अरविंद सिंह, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो खिलाड़ी शिवाली सिंह ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। टीम के कोच अमन दबगरवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सहयोग से शहीद विजय प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गौतम बुद्ध नगर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे जिसमें जौनपुर से प्रिया, आयुषी मौर्य, वागीशा सिंह, सेजल मौर्य, श्रेयांशी साहू, दिव्यांग दबगरवाल, कुलदीप यादव और देवांश वर्धन प्रतिभाग करेंगे। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिनंदन त्रिपाठी ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रतन साहू, सत्येंद्र साहू, आशीष त्रिपाठी, अभिनव मोदनवाल, संजय पाल, हिमांशु कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6024206763568380669

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item