गाड़ी चलाते समय सड़क के मानकों का पालन अवश्य करना चाहिए

 

जौनपुर। गांधी स्मारक पी०जी०कॉलेज समोधपुर में सड़क सुरक्षा पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता चीफ प्रॉक्टर डॉ.अरविंद कुमार सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ अवधेश कुमार मिश्र,प्राध्यापक गणित विभाग रहे।

सड़क सुरक्षा से संबंधित मानको के बारे में डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि टू व्हीलर  वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, पैर में जूते पहनना चाहिए, दो से अधिक लोगों को यात्रा के समय नहीं बैठना चाहिए।फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना ,गाड़ी चलाते समय नशा (शराब) का प्रयोग नहीं करना चाहिए।डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी चलाते समय सड़क के मानकों का पालन अवश्य करना चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, डीपर लाइट हेलमेट शूज आदि का प्रयोग करना चाहिए, वाहन चलाते समय क्रॉसिंग के इंडिकेशन का ध्यान देना चाहिए। डॉ सिंह ने कहा कि हमारे संविधान में प्रत्येक नागरिक को दैहिक सुरक्षा की गारंटी देता है इसलिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का यह दायित्व बनता है कि प्रत्येक व्यक्ति सड़क पर सुरक्षित चलें इसलिए सड़क पर चलने के लिए सड़क मानकों का ध्यान देना सब को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा० इंद्र बहादुर सिंह ,डा० आलोक प्रताप सिंह ,डा० लालमणि प्रजापति एवं श्री अखिलेश सिंह , विन्द्र प्रताप सिंह, बी0एड0विभाग के छात्र अध्यापक गण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7200458283896269106

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item