पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षणः अचल

 जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर पूरी दुनिया में भारत की प्राचीनतम विरासत योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को घोषित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जनपद में जोरों से शुरू हो गयी है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का औपचारिक शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को प्रातः 6 बजे टीडी इंटर कालेज के मैदान में होगा। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि विगत दो वर्षों तक वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बहुत ही सीमित ढंग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया लेकिन इस बार केन्द्र और राज्य सरकारों के मंशानुरूप बहुत ही व्यापक पैमाने पर सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के साथ ग्राम स्तर तक इसका आयोजन होना है। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा-निर्देशन में पतंजलि योग समिति इसके लिये बड़ी संख्या में योग शिक्षकों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत सांकेतिक रूप से वैश्विक स्तर पर मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाने के उद्देश्य की दृष्टि से सभी अवस्थाओं के लोगों के लिये विशेष प्रकार के आसन, ध्यान और प्राणायामों को समायोजित किया गया है जिसका नियमित अभ्यास करके हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है।

Related

news 4859588996289118698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item