दुश्मनों को फंसाने के लिए एक युवक ने रचा डाला अपने अपहरण और लूट की कहानी

जौनपुर। लूट और अपहरण सूचना मिलते ही चंदवक थाने की पुलिस हलांकान हो गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो यह वारदात झूठी निकली। चंदवक पुलिस ने युवक से कड़ाई से पुछताछ किया तो पता उसने अपने दुश्मनो को फर्जी मुकदमें फंसाने के लिए यह स्क्रिप्ट लिखा था। 

 चन्दवक थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि गौरव पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी मनियारेपुर थाना चन्दवक जनपद  के साथ 50 हजार रुपये लूट व अपहरण हुआ है उक्त सूचना के क्रम में  एसओ रमेश कुमार अपनी टीम के साथ जाँच पड़ताल किया तो गौरव पाण्डेय  को थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर मे बैठाये हुए है , पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि गौरव पाण्डेय द्वारा मनगढन्त रुप से अपहण व लूट की सूचना पुलिस प्रशासन को दिया था उक्त गौरव पाण्डेय के साथ किसी भी प्रकार की लूट व अपहण की घटना घटित ही नही हुआ है । पहले गौरव पाण्डेय से पूछने पर बताया कि मैं अमरसेन गली चन्दवक मे 50 हजार रुपये लेकर जैसे ही घर के लिए निकला पीछे से काल रंग की स्कार्पियो सवार तीन लोग मुझे जबजस्ती मारपीट कर मुझे गाड़ी मे बैठाकर मुझे सैदपुर गाजीपुर की तरफ ले गये व औडिहार गाजीपुर हाइवे पर मुझे धक्का देकर भाग गये किन्तु पुनः कड़ाई से व गहनता से गौरव पाण्डेय से पुछताछ की गयी तो बताया कि मेरा कुछ लोगो से विवाद था इस लिये मै उन लोगो को फसाने के लिए मैने मनगढन्त कहानी बनाकर लुट व अपहरण की सूचना दिया था मेरे साथ कोई लूट व अपहरण की घटना नही हुई थी मैं चन्दवक बाजार से पिकअप पकड़ के सैदपुर गया था और वहां जाकर अपनी मनगढन्त कहानी के अनुसार थाना सैदपुर गाजीपुर को सुचना दिया । पूछताछ के उपरान्त गौरव पाण्डेय को थाना चन्दवक लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related

crime 761781635748488182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item