तेल, मसाला, चिकना खाद्य/पेय पदार्थों सहित धुल, धुंआ से बचेंः डा. अतुल श्रीवास्तव

 जौनपुर। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के चलते उत्पन्न संक्रामक बीमारियों के अलावा वर्तमान प्रदूषित परिवेश को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति को सुबह से लेकर रात तक कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिये। इसके अलावा तेल, मसाला, चिकना खाद्य व पेय पदार्थ खाना एकदम बन्द कर देना चाहिये। उक्त बातें जिला अस्पताल में तैनात हृदय, फेफड़ा, श्वांस एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा. अतुल श्रीवास्तव ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे बताया कि धूल, धुंआ आदि से दूर रहने के अलावा इस समय की प्रदूषण एवं बीमारी को देखते हुये सभी लोगों को आवश्यक रूप से मास्क लगाना चाहिये। श्वांस लेने में थोड़ी सी ही दिक्कत होने पर तत्काल योग्य चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार एवं बचाव कार्य शुरू कर देना चाहिये। एक दिन मंे रिकार्ड 140 मरीज देखने वाले डा. श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य रूप से प्रत्येक दिन 60 से 80 मरीजों को देखने का कार्य मेरे द्वारा जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। साथ ही सभी लोगों को दवा देने के साथ बीमारी से बचाव के बारे में भी निरन्तर बताया जा रहा है। इस दौरान डा. श्रीवास्तव के साथ डा. शशिकान्त के अलावा सुमित श्रीवास्तव, आदर्श सिंह भी मौजूद रहे।

Related

news 3193171997888487732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item