बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो से प्रसन्न होकर लौटे राज्य मंत्री बलदेव सिंह

http://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_97.html
जौनपुर। राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) बलदेव सिंह औलख जी का जन- चौपाल कार्यक्रम सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबद में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवम शिक्षक उपस्थित रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबद में मंत्री का मुख्य द्वार पर स्वागत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सिरकोनी ब्लॉक के BEO शशांक सिंह द्वारा बुके देकर किया गया, ततपश्चात मंत्री बलदेव सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबद का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय में बाला पेंटिग का निरीक्षण करने के उपरान्त स्मार्ट क्लास एवम साइंस लैब का निरीक्षण किया गया।
मंत्री ने नामांकन को लेकर कहा कि आप लोगो को नामांकन बढ़ाना चाहिए जिस पर हम लोगो द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश में नामांकन के क्षेत्र में हमारा जनपद द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। हमारे जनपद को 96000 नामांकन का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के कुशल नेतृत्व में हम लोगो ने 108000 नामांकन कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर उन्होंने कहा कि "बहुत अच्छा"। मंत्री बलदेव सिंह ने विद्यालय के कार्य एवम हम सभी के प्रयासों की सराहना किया तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबद से प्रसन्न होकर जन- चौपाल के लिए लगाएं गए टेंट की तरफ पदार्पण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला , आई ए एस हिमांशु नागपाल सहित अन्य विभाग के बहुत से अधिकारी उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक सुरेश पांडेय, BEO सिकरारा राजीव यादव , BEO सिरकोनी शशांक सिंह, SRG अखिलेश सिंह, कमलेश यादव , अजय मौर्य , सिरकोनी के समस्त ARP, शिक्षक दिनेश सिंह, राज कुमार यादव, प्रेम बहादुर यादव, राम कृष्ण विश्वकर्मा, सरिता महेंद्र सिंह, शिप्रा सिंह, ऋचा चित्रा चित्रांशी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्र. अ. यशवन्त सिंह सहित समस्त स्टाफ़ तथा सिरकोनी ब्लॉक के बहुत से गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।