आपरेशन पाताल लोक में स्वर्ग लोक जाने से बचे तीन बदमाश, तीन आरोपियों को लगी गोली

जौनपुर। शासन के आदेश पर चलाये जा रहे आपरेशन पाताल लोक अभियान में बीती रात दो अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश स्वर्गलोक जाने से बच गये लेकिन पुलिस की गोली के शिकार होने के कारण जिला अस्पताल पहुंच गये, घायल बदमाशो समेत सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गये है। इन बदमाशो के पास मोटर साईकिले, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

आपरेशन पाताल लोक के क्रम में  बीती रात थाना चन्दवक पुलिस द्वारा गश्त के दौरान दो मोटरसाइकिल से तीन बदमाश दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर करते हुए देवलाशपुर मुसहरिया हरिहरपुर मार्ग पर भागने लगे, जिनकी घेराबन्दी थाना केराकत व चन्दवक पुलिस एवं सर्विलांस की टीम द्वारा की गयी। बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा अपने को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें एक अभियुक्त 1.सूरज कुमार गौतम पुत्र नामवर गौतम,ग्राम महुआरी थाना बरसठी के पैर में गोली लगी तथा दो अन्य अभियुक्त 2. असलम अली पुत्र जुम्मन अली ग्राम करौरा थाना मछलीशहर जौनपुर। 3. राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह ग्राम अल्लापुर थाना मछली शहर जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी बीरी बारी चंदवक भेजा गया है। अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल, 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतुस, एक रामपुरी चाकू व 4 सफेद धातु के जेवरात, एक पीली धातु के चेन व 7500/- रुपया नगद बरामद हुआ। पुलिस की दूसरी मुठभेड़ बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा मोड़ पर बीती रात हुई।  पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें से दो बदमाशों के पैर गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चली गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिपाहियों के साथ बीती रात गश्त पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छह बदमाश सिंगरामऊ की तरफ से बदलापुर की ओर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ कमलेश कुमार को मदद के लिए बुलाया। 
दोनों थाने की पुलिस ने बबुरा मोड़ के पास नाकेबंदी की। थोड़ी देर बाद दो अलग-अलग बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों मोनू यादव और राजकुमार यादव निवासी डड़वा थाना बदलापुर के पैर में लोगी लगी और वो बाइक से गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी कर घायलों और उसके दो साथियों कल्लू उर्फ सतीश यादव निवासी मोलनापुर तथा सौरभ यादव उर्फ वकील निवासी डड़वा को गिरफ्तार कर लिया। जबकी दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इधर, बदमाशों की ओर चली गोली सिपाही विद्वेष द्विवेदी के बांए हाथ में लगी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से चार तमंचा, 6 कारतूस, दो खोखा, दो बाइक जिसमें एक चोरी की है, बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि फरार बदमाश शैलेंद्र यादव निवासी सरायगुंजा थाना बदलापुर और योगेश यादव निवासी सुल्तानपुर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related

news 7325423375479655924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item