नशीले पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चला

 जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था और जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के तहत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।

 इस मौके पर अभय कुमार ने कहा कि आज खास तौर से युवाओं और बच्चों से यह अपील है कि नशे से दूर रहे। नशा मुक्त जीवन अपनाये। स्वस्थ रहें और जीवन को खुशहाल बनाएं। डाक्टर के बिना परामर्श के कभी भी नशीली दवाओं का सेवन न करें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़ा गया। स्वापक नियंत्रक ब्यूरो प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे भारतीय समाज को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ नशा उन्मूलन के क्षेत्र में सूचनाओं का आदान-प्रदान और प्रयास उल्लेखनीय है। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, मध्यस्थता अधिकारी डा. दिलीप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी, राकेश अस्थाना, मनोज निषाद, केशव मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय/संस्था सचिव संजय उपाध्याय ने उपस्थित सभी के साथ संकल्प लिया।

Related

जौनपुर 2227403613685595288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item