मदरसे में धर्मगुरूओं ने किया योग

 जौनपुर। अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक बेगमगंज में योग शिविर लगा जहां मौलाना सहित मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों व क्षेत्रीय लोगों ने योग व्यायाम किया। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि योग एक कसरत के रूप में बेहतरीन चीज है। योग स्वस्थ और खुश रहने की विधि है। इस्लाम में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग व्यायाम का बहुत महत्व है। 

मौलाना ने भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि योग को अन्तर्राष्ट्रीय दिवस घोषित कराते हुए सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग करने के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित करना एक बेहतरीन कदम है। मौलाना सैय्यद हैदर मंेहदी ने कहा कि 8वां योग दिवस मानवता के लिये योग थीम पर मनाया जा रहा है जो लोगों में एकता की भावना को बढ़ाने के साथ ही दुनिया भर के लोगों के बीच लचीलापन पैदा करेगा। इस अवसर पर बस्ती से आये मौलाना सैय्यद हैदर मेंहदी रिजवी बस्तवी, मौलाना दिलशाद, मौलाना आसिफ रजा बाकिर खान, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना मोहम्मद मोहसिन, मौलाना सैय्यद सैफ आब्दी, सै. मोहम्मद मुस्तफा, आरिफ हुसैनी, मौलाना रजा अब्बास खान, मौलाना मेराज खान, सैय्यद आले हसन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8425450314310212891

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item