प्रधान मंत्री ग्राम सड़क पर चल रहा है लेपन का कार्य

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के कुंवरपुर - बंधवा मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बामी के महाराणा प्रताप प्रवेशद्वार से बामी, राजापुर, भुसौला, महापुर से किशुनदासपुर तक बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर लेपन का कार्य प्रगति पर है। 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से 3.75 मीटर चौड़ी बन रही इस सड़क पर लेपन का आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। 

भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित यह परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है।इस सड़क के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी एम जी एस वाई जौनपुर को बनाया गया है।सड़क की ठेकेदारी मेसर्स नन्दन कन्सन्ट्रक्शन को दी गई है। आगामी 5 वर्षों तक अनुरक्षण के लिये कुल 44.88 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। आपको बताते चलें कि इस सड़क का निर्माण कार्य गत वर्ष 17 मई से शुरू हुआ था इस सड़क को पूरा करने के लिए 17 मई 2022 तक का समय दिया गया था किन्तु निर्धारित समय सीमा में सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस सड़क के बन जाने से इस मार्ग से गुजरने वाले बामी सहित दर्जनों गांवों के राहगीरों को सुविधा होगी। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान बामी के प्रधान पति शैलेंद्र सिंह का कहना है कि आजादी के बाद से यह उनके गांव के विकास के लिये सबसे बड़े बजट का विकास कार्य है, उन्हें उम्मीद है कि बरसात के पहले सड़क के लेपन का कार्य पूरा हो जाएगा।

Related

BURNING NEWS 6645382808870876676

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item