सोंधी में मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला आया प्रकाश में

 खेतासराय(जौनपुर) एक तरफ़ सरकार करोड़ों रुपया खर्च करके जल संचय करा रही है। वही ग्राम प्रधान और अधिकारी की मिली भगत से कमीशन खोरी करने से बाज नही आ रहे है।शाहगंज ब्लॉक के राजस्व ग्राम चकमारूफपुर के मझौरा गांव में जेसीबी से नाला और तालाब की खुदाई से निकल रही मिट्टी को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेज़ी से वाइरल हो रहा। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने कार्य को रोक दिया है।प्रकरण की जाँच कराने की बात कही है।

 उक्त गांव में तालाब और नाले का साफसफाई का कार्य मनरेगा से होना है। सोमवार को इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे में नाले का कच्चा कार्य जेसीबी के साथ, उसमें निकल रही मिट्टी को ट्रैक्टर से अन्यत्र जगह ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों को भनक लगते ही स्थानीय पुलिस और बीडीओ से इसकी शिकायत की। मामले की गम्भीरता देख बीडीओ ने कार्य को रोकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के कार्य पर मजदूरों का हक़ है। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटी अधिक मुनाफा के लिए पहले तो जेसीबी फ़िर मिट्टी को भी बेच दे रहे है। जिसमें मेठ भी शामिल है। सेक्रेटरी मो शाहिद से पूछा गया तो उन्होंने सीधे इस मामले से पल्ला झाड़ लिया।तर्क भी दिया कि तालाब की न तो जेसीबी से खुदाई और न ही मिट्टी बेचा जा रहा है, बगल के निजी जमीन पर जेसीबी से कार्य हो रहा है। इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी नंद लाल कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, ग्रामीणों की शिकायत पर काम को कल ही बंद करा दिया गया है। जांच कराई जाएंगी, दोषी पाए जाने पर श्रमदान करायेंगे।

Related

news 5052697965752544537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item