कर्मकांड ज्योतिष श्री कांति मोहन पांडे का निधन

 जौनपुर। विगत 50 वर्षों से लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कजगांव की सुप्रसिद्ध कजरी मेले का कुशलता पूर्वक संचालन करते चले आ रहे महान कर्मकांड ज्योतिष तथा सनातन पूजा पद्धति के विद्वान श्री कांति मोहन पांडे जी का 14 जून 2022 को निधन हो गया। 

 स्वर्गीय रामाधार पांडे निवासी सादात मसौदा कजगांव के पुत्र रूप में जन्मे इकलौते पुत्र श्री कांति मोहन पांडे 
कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । इलाज के दौरान वाराणसी जनपद के आशीर्वाद रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस लेते हुए आप ईश्वर को प्यारे हो गए। 21 जुलाई 1939 को जन्मे श्री कांति मोहन पांडे जी ने शिक्षा दीक्षा के पश्चात जिंदगी की पारी ग्राम विकास अधिकारी से शुरू किया। और 81 वर्ष की अवस्था के पश्चात 14 जून 2022 को दिन में 11:15 पर स्वर्ग सिधार गए।अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकार्णिका घाट पर हुआ तथा मुखाग्नि छोटे पुत्र एडवोकेट रूपेश पांडे ने दिया।श्री कांति मोहन पांडे जी की पत्नी राधिका पांडे जी 14 माह पूर्व स्वर्ग लोक वाशी हो चुकी। अपने पीछे 2 पुत्र क्रमशः डॉक्टर दिनेश पांडे एवं एडवोकेट रूपेश पांडे तथा चार पुत्रियों में क्रमशः विजयलक्ष्मी उपाध्याय टीचर बरसठी अंतर्गत सावित्री बालिका विद्यालय एवं पुष्पा उपाध्याय पेशा ग्रहणी जय देवी मिश्रा पेशा गृहणी एवं सरोज मिश्रा पेशा ग्रहणी एवं अन्य रिश्तेदारों नातो को छोड़कर एवं नैतिक जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर श्री कांति मोहन पांडे जी हमेशा हमेशा के लिए अपनों से जुदा और अलविदा हो चुके। जिनके मौत की दुखद खबर सुनते ही शहर गांव और दूरदराज तथा देश विदेश में रह रहे शुभचिंतकों रिश्ते नातेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।

Related

news 7487183598492237984

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item