अनुपस्थित रहने पर तीन कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

 

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने सिरकोनी के नेहरू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय वार्ड ब्वाय मनोज कुमार, वार्ड आया राखी तथा ब्लाक अकाउण्ट मैनेजर अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने इनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। कई शिकायतों के मिलने पर बैम को चेतावनी दी। डिलीवरी रूम में अच्छी साफ-सफाई के लिए स्टाफ नर्स पर नाराजगी जताई। सीएमओ ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का शत-प्रतिशत भुगतान करने को कहा जिस पर सीएचसी अधीक्षक अभिषेक भरद्वाज ने बताया कि बजट आ जाने से आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान कर दिया गया है। सीएमओ ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी का भी शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया।

Related

JAUNPUR 1846739170342754095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item