दिवंगत दम्पत्ति की बेटी की शादी के लिये ज्ञान प्रकाश सिंह ने दी आर्थिक सहायता

 जौनपुर। बीते वर्ष कोरोना के रूप में आयी महामारी में माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए 6 बच्चों को गोद लेने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने उन्हीं में से सबसे बड़ी बेटी अंजनी के विवाह के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिससे उसकी शादी में किसी प्रकार समस्या न हो। 

उक्त सहायता जौनपुर में श्री सिंह के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रूपेश रघुवंशी (शिवा ) ने खेतासराय क्षेत्र के पकड़ी निवासी उक्त अनाथ बेटी को अपने हाथों से दिया। मालूम हो कि बीते वर्ष आये कोरोना के दौरान पकड़ी निवासी रामवृक्ष गौतम व उनकी पत्नी मीना की मौत हो गई। माता पिता की मौत से उनके सभी 6 बच्चे अनाथ हो गये। जानकारी होने पर समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अनाथ हुए सभी 6 बच्चों को गोद ले लिया और उनके नाम से 50-50 हजार रूपये का एफडी कराकर अपने हाथों से उन्हें दिया व साथ ही उनकी शिक्षा पूरी करने की जिम्मेदारी भी ली। बता दें कि कुछ दिन पूर्व जानकारी हुई कि उक्त दिवंगत दम्पत्ति की सबसे बड़ी बेटी अंजनी की शादी तय हो गई जिस पर समाजसेवी श्री सिंह ने आर्थिक सहयोग अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उक्त बच्ची के घर भेजा। 

Related

news 6450665369797411075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item